...

सूरह अल-फातिहा: हिंदी में पढ़ें, और समझें तर्जुमा के साथ

Surah Fatiha
Surah Fatiha

सूरह अल-फातिहा हिंदी । Surah Fatiha In Hindi

सूरह फातेया को अरबी में खोलने को कहते है फातिहा का मतलब है खोलने वाली कुराने पाक की इब्तेदा इसी से होती है इससे कुरान ए पाक खुलता है ।

  • हजरत अबू हुरैरा राजियल्लाह अन्हा फरमाते है कि आप सल्लल्लाहू अलैः वसल्लम फरमाते है सुराह अलहुमदुलीलाह ही उम्मुल किताब उममुल कुरान और दोहराई हुई सात आयते है इस सूरत का नाम अशशिफा भी है सुराह अल फातिहा कुरान ए हकीम की वाहिद सुरआह है जिसकी फजीलत कुरान में आई है कुरान की कोई भी ऐसी  सूरत नही है जो सुरा एखलाक भी की और जिसकी फजीलत कुरान में आई हो सिवाय सूरत अल्फातीहा के।
  • सूरह फातिहा यह नमाज का रुकुन है इसलिए जिस शख्स ने सूरह फातिहा ना पड़ी हो नमाज में उसकी नमाज नहीं होती। अगर आप नमाज़ पढ़ने का सही तरीक़ा जानना चाहते हैं, तो आप हमारे नमाज़ से मुताल्लिक़ व्लॉग देख सकते हैं।

सूरह अल-फातिहा की फजीलत। Surah Al-Fatiha Ki Fazilat

  • सूरह फातिहा और दूसरी सुरह अल बकरा  की आखरी 2 आयात आप सल्लेल्लाहु अलैह  वसल्लम इन दोनों में से जब भी कोई  कालिमा तिलावत करेंगे तो आप सल्लल्लाहु अलैह  वसल्लम को मांगी हुई तलब गर्दा चीज़ जरूर अता की जाएगी इसे सही मुस्लिम ने रिवायत की है । इसलिए फजीलत के एतबार से कुरान पाक की सबसे अफजल सूरत  “सुराह अल्फातिहा है।
  • सूरह फातिहा बेहतरीन दम है हर बीमारी से शिफा का जरिया है इसलिए इसे पढ़ कर अपने ऊपर दम किया करें।
  • सूरह फातिहा अफजल सूरा है इसे पढ़कर कोई भी दुआ मांगी जाए तो वह कबूल होती है बरहाल इसे अपने दुआओं में जरूर शामिल करे।

Related Article: Surah Falaq in Hindi

सूरह फातिहा अरबी में । Surah Fatiha In Arabic

Surah Fatiha In Arabic

أَعُوْذُ بِاللّٰهِ مِنَ الشَّيْطٰانِ الرَّجِيْمِ

بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ

ٱلۡحَمۡدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلۡعَٰلَمِينَ

ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ

مَٰلِكِ يَوۡمِ ٱلدِّينِ

إِيَّاكَ نَعۡبُدُ وَإِيَّاكَ نَسۡتَعِينُ

ٱهۡدِنَا ٱلصِّرَٰطَ ٱلۡمُسۡتَقِيمَ

صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنۡعَمۡتَ

عَلَيۡهِمۡ غَيۡرِ ٱلۡمَغۡضُوبِ

عَلَيۡهِمۡ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ

सूरह अल-फातिहा हिंदी में तर्जुमा के साथ। Surah Al-Fatiha Hindi Me Tarjuma Ke Saath

सूरह अल-फातिहा हिंदी में तर्जुमा के साथ

आउजुबिल्ला हिमीनशशैता निर्र्जीम।
में पनाह चाहती हु अल्लाह की सयतान मरदूद से।
बिस्मिल्लाह हिररहमा निररहीम।
सुरु करती हु अल्लाह का नाम लेकर जो बहुत मेहरबान और बार बार रहम फरमाने वाला है।
अल्हम्दुलिल्ला हिरब्बिल आलामीन।
सब तारीफ अल्लाह के लिए है जो रब है तमाम जहान का।
अररहमा  निरहीम।
जो बड़ा मेहरबान और बार बार रहम फरमाने वाला है
मालिकी यौमिद्दीन।
जो मालिक है बदले (कयामत) के दिन का।
इय्याकना अब्दुवा इय्याकनस्ता ईन।
सिर्फ तेरी इबादत हम करते है और सिर्फ तुझसे हम मदद चाहते।
इह्दिनास्सिरात्तल मुस्ताकीम।
सीधा रास्ता दिखा हमको।
सिरात्तल्लाजीना अनाम्ता अलैहिम।
उन लोगों का रास्ता जिन पर तूने इनाम किया।
गैरिल मगदूबि अलैहिम वलाद्दाल्लीन।
जो नही गदब हुए और न हि वो भटके  है।
आमीन ..
ये अल्लाह ये दुआ मेरी कबुल फरमा।

सूरह फातिहाके बारे में कुछ अहम सवालात। Surah Fatiha Ke Baare Mein Kuch Ahem Sawaalat

1. सूरह फातिहा पढ़ने के बाद “आमीन” पढ़ने का मक़सद क्या है?

आमीन पढ़ने का मकसद है की ये अल्लाह हमारी ये दुआ कबूल फरमा ।

2. सूरह फातिहा का क्या मतलब है?

सूरह फातिहा का मतलब है खोलना ! इसकी इब्तेदा कुरनेपाक को खोलने से है ।

3. सूरह फातिहा पढ़ने से क्या फायदा होता है? 

सूरह फातिहा पढ़ कर  दुआ मांगी   जाए तो वह दुआ कबूल होती है ।और यह बेहतरीन दम है जिससे हर बीमारी की सिफा होती है ।

4. सूरह फातिहा कब पढ़ना चाहिए?

सूरह फातिहा पड़ने के लिये कोई सही वक्त नही होती है आपकी जब दिल चाहे आप सूरह फातिहा पड़ सकते है। क्यूँकी सूरह फातिहा पड़ने की बहुत  सारे फायदे है। बरहाल इसे अपने नमाज़ में जरूर पढ़े क्योंकि सूरह फातिहा बिना पढ़ कर नमाज नहीं होती।

5. सूरह फातिहा कितनी बार पढ़ना है?

सूरह अल-फातिहा आपको जितनी बार पड़ने की दिल करे आप उतनी बार पड़ सकते है। अगर आप नमाज मे पड़ते है तो हर नमाज की हर रकात के सुरू मे एकबार सूरह फातिहा पड़ना फर्ज  है ।

6. नमाज में सूरह फातिहा पढ़ना क्या है?

नमाज में सूरह फातिहा पढ़ना एक एहम फर्ज है जिसके बिना नमाज नही होगी । इसलिए आप कोई भी  नमाज अदा करे तो आप सूरह फातिहा पड़ना ना भूले ।

7. सूरह फातिहा का दूसरा नाम क्या है?

सूरह फातिहा का दूसरा नाम उम्मुल कुरान भी है और आम भासा मे हम इसे अलहुमदुलीलाह सूरह के नाम से भी जानते है ।

8. सूरह फातिहा में कितनी आयतें हैं?

सूरह फातिहा मे कुल सात आयतें हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.