Opportunities in Islamic fintech and halal investments.

Islami Fintech Aur Halal Investment Ke Naye Mawaqe

इस्लामिक फिनटेक एक ऐसा सिस्टम है, जो फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शरई उसूलों के तहत करता है। इसका मकसद सिर्फ माली मसले हल करना नहीं, बल्कि इसे इस तरह अंजाम देना है कि दुनिया और आख़िरत दोनों में फायदा पहुंचे। इस्लामिक फिनटेक से इनवेस्टमेंट करने का मतलब है कि आपकी कमाई हराम से पाक और हलाल हो। यह न सिर्फ आपकी माली हालत बेहतर बनाता है, बल्कि दूसरों तक इस्लामी उसूलों की तालीम पहुंचाने का ज़रिया भी बनता है। हलाल कमाई दुनिया में इज्जत और आख़िरत में सवाब का सबब बनती है। इस तरह, इस्लामिक फिनटेक एक पाक और फायदे का जरिया है।

Halal Investment Ki Ahmiyat : हलाल इन्वेस्टमेंट की अहमियत

हलाल इन्वेस्टमेंट का मतलब है कि आप अपनी पूंजी ऐसी जगह लगाएं जहां से आपको हलाल और पाक पैसा मिले। इस्लाम के हिसाब से अपनी पूंजी को शरीयत के मुताबिक लगाना जरूरी है। इससे अगर आपको माली फायदा हो भी, तो इसका अज्र सिर्फ दुनिया में नहीं, बल्कि आख़िरत में भी मिलेगा। हलाल इन्वेस्टमेंट से आपकी ज़िंदगी सिर्फ माली तौर पे बेहतर नहीं होती, बल्कि आपकी ज़िंदगी शरीयत के नज़रिए से भी सही रास्ते पर चलती है। इस तरह आप दोनों दुनिया और आख़िरत में फायदा हासिल कर सकते हैं।

Jadeed Technology Ka Istemal Islamic Fintech Mein : जदीद टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस्लामी फिनटेक में

इस्लामिक फिनटेक में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम दिन और दुनिया दोनों के फायदे हासिल कर सकते हैं। हम यूट्यूब पर इस्लामिक वीडियोज़ बनाकर न सिर्फ लोगों तक दीन का पैगाम पहुंचा सकते हैं बल्कि इससे पैसे भी कमा सकते हैं। गूगल पर इस्लामिक वेबसाइट्स बनाकर लोगों को सही मालूमात फराहम कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इस्लामिक वीडियोज़, पोस्टर्स और हदीस शेयर करके दीन का फरोग दे सकते हैं। इस तरह हम टेक्नोलॉजी का पॉज़िटिव इस्तेमाल करके अपने माली (फाइनेंशियल) मकसद भी पूरे कर सकते हैं और आखिरत के लिए भी नेक अमल कमा सकते हैं। ये हर दोनियों के लिए फायदेमंद तरीका है।

Halal Investment Ke Maujooda Options : हलाल निवेश के मौजुदा विकल्प

हलाल इनवेस्टमेंट के क तरह के ऑपटीऑनस है। हम अपने मालो डोलट को कई जगह लगा कर इन्वेस्टमेंट कर सकते है। 

  • तिजारत हम अपना माल तिजारत मे लगाकर इनवेस्टमेंट कर सकते है। 
  • शेयर मार्केट मे पैसे लगा कर खरीदना जाएस है कुछ सर्टो के साथ 
  1. जिस कंपनी के आप शेयर खरीद रहे हो वो कंपनी हलाल कारोबार कर रही हो। 
  2. शेयर को बैचना आपके जायज है लेकिन जब शारेस आपके नाम ही जाए तब ही। 
  • प्लॉट मे पैसे लगा सकते है आप एक पलोट खरीदो और फिर जब तक वो आपके नाम न हो जाए तब तो आप उससे नहीं बैच सकते जब वो प्लॉट आपके नाम हो जाए उसके बाद ही बैच सकते है। 

Halal Aur Haram Investment Ki Pehchan : हलाल और हराम निवेश की पहचान

इस्लामी तौर पर, सभी मुसलमानों को हलाल और हराम इनवेस्टमेंट की पहचान होना बहुत जरूरी है। अल्लाह सुब्हानहु तआला की दी हुई नेमत को हम हमेशा हलाल कामों में लगाएं, ना कि हराम कामों में। मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि उनका पैसा कहां लग रहा है, ताकि वो अपनी मालो-दौलत को सिर्फ हलाल कामों में लगा सकें, जिससे उनके अमल दुरुस्त हो। अगर हम अपनी पूंजी किसी ऐसी जगह लगा रहे हैं जहां सूद, नशा या किसी और हराम चीज में शामिल हो, तो यह हमारे लिए दुनिया और आख़िरत दोनों में नुक़सान की वजह बन सकता है। इसलिए, हमेशा यह जरूरी है कि हम अपने पैसों को ऐसी इनवेस्टमेंट्स में लगाएं जो इस्लाम के उसूलों के मुताबिक़ हों और हमारे लिए हलाल हों।

Halal Investment ke hadith aur Quran se Sabit : हलाल इनवेस्टमेंट के हदीस और कुरान से साबित दलील 

सूरह बकरा सूरह नंबर 2 आयत नंबर 168 से रिवायत है 

یٰۤاَیُّہَا النَّاسُ کُلُوۡا مِمَّا فِی الۡاَرۡضِ حَلٰلًا طَیِّبًا ۫ ۖوَّ لَا تَتَّبِعُوۡا خُطُوٰتِ الشَّیۡطٰنِ ؕ اِنَّہٗ لَکُمۡ عَدُوٌّ مُّبِیۡنٌ ﴿۱۶۸﴾

लोगो! ज़मीन में जो हलाल और पाक चीज़ें हैं उन्हें खाओ और शैतान के बताए हुए रास्तों पर न चलो। [ 166] वो तुम्हारा खुला दुश्मन है।

 

सूरह बकरा सूरह नंबर 2 आयत नंबर 275 से रिवायत

اَلَّذِیۡنَ یَاۡکُلُوۡنَ الرِّبٰوا لَا یَقُوۡمُوۡنَ اِلَّا کَمَا یَقُوۡمُ الَّذِیۡ یَتَخَبَّطُہُ الشَّیۡطٰنُ مِنَ الۡمَسِّ ؕ ذٰلِکَ بِاَنَّہُمۡ قَالُوۡۤا اِنَّمَا الۡبَیۡعُ مِثۡلُ الرِّبٰوا ۘ وَ اَحَلَّ اللّٰہُ الۡبَیۡعَ وَ حَرَّمَ الرِّبٰوا ؕ فَمَنۡ جَآءَہٗ مَوۡعِظَۃٌ مِّنۡ رَّبِّہٖ فَانۡتَہٰی فَلَہٗ مَا سَلَفَ ؕ وَ اَمۡرُہٗۤ اِلَی اللّٰہِ ؕ وَ مَنۡ عَادَ فَاُولٰٓئِکَ اَصۡحٰبُ النَّارِ ۚ ہُمۡ فِیۡہَا خٰلِدُوۡنَ ﴿۲۷۵﴾

मगर जो लोग सूद [ ब्याज] [ 315] खाते हैं उनका हाल उस आदमी जैसा होता है जिसे शैतान ने छूकर बावला कर दिया हो। [ 316] और इस हालत में उनके मुब्तिला होने की वजह ये है कि वो कहते हैं, “तिजारत भी तो आख़िर सूद ही जैसी चीज़ है।” [ 317] हालाँकि अल्लाह ने तिजारत को हलाल किया है और सूद को हराम। [ 318] इसलिये जिस आदमी को उसके रब की तरफ़ से ये नसीहत पहुँचे और आगे के लिये वो सूदख़ोरी से रुक जाए, तो जो कुछ वो पहले खा चुका, सो खा चुका, उसका मामला अल्लाह के हवाले है। [ 319] और जो इस हुक्म के बाद फिर इसी हरकत को दोबारा करे वो जहन्नमी है, जहाँ वो हमेशा रहेगा।

 

बुखारी हदीस नंबर 2059 से रिवायत है 

حَدَّثَنَا آدَمُ ، حَدَّثَنَا ابْنُ أَبِي ذِئْبٍ ، حَدَّثَنَا سَعِيدٌ الْمَقْبُرِيُّ ، عَنْ أَبِي هُرَيْرَةَ رَضِيَ اللَّهُ عَنْهُ ، عَنِ النَّبِيِّ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْهِ وَسَلَّمَ ، قَالَ :   يَأْتِي عَلَى النَّاسِ زَمَانٌ ، لَا يُبَالِي الْمَرْءُ مَا أَخَذَ مِنْهُ ، أَمِنَ الْحَلَالِ أَمْ مِنَ الْحَرَامِ ؟    .

नबी करीम (सल्ल०) ने फ़रमाया, लोगों पर एक ऐसा ज़माना आएगा कि इन्सान कोई परवाह नहीं करेगा कि जो उसने हासिल किया है वो हलाल से है या हराम से है।

 

Conclusion : आखिरी बात 

इस्लामिक फिनटेक और हलाल इन्वेस्टमेंट का मकसद यह है कि हम अपनी माली ज़िंदगी को दीन के उसूलों के मुताबिक़ बनाएं। यह सिर्फ दुनिया में मालियत का फायदा नहीं देता, बल्कि आखिरत में भी अज्र का सबब बनता है। टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करके हम दीन का पैगाम पहुँचा सकते हैं और हलाल तरीके से अपनी ज़रूरत पूरी कर सकते हैं। हलाल और हराम की पहचान करना हर मुसलमान को होना चाहिए , ताकि हमारी कमाई हराम से बचकर सिर्फ हलाल हो। यह ज़िंदगी के हर शौबे में बरकत और इज़्ज़त का ज़रिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *